Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2024 12:48 PM
इधर, बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में तेजी से बागमती नदी का पानी फैलना लगा, लेकिन अब धीरे धीरे पानी घटना शुरू हो गया है। वहीं कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में नदी का पानी फैलने से लोगों को काफी ज्यादा समस्या का...
मुजफ्फरपुरः इन दिनों बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। इसी तरह मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इधर, बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में तेजी से बागमती नदी का पानी फैलना लगा, लेकिन अब धीरे धीरे पानी घटना शुरू हो गया है। वहीं कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में नदी का पानी फैलने से लोगों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पर रहा है। इधर, कटरा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य पीपापुल के चारों ओर बागमती नदी का पानी फैलने से लोग जैसे-तैसे पैदल ही पुल पार कर रहे हैं।
हालांकि, अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं लेकिन जब बागमती नदी का जलस्तर बढ़ता है तो कई इलाकों में आवागमन की भी समस्या उत्पन्न होने लगती है। साथ ही लोगों के दिनचर्या पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगता है।