Bihar Crime: सीतामढ़ी में ग्रामीणों ने 2 चोरों की जमकर की पिटाई, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Nov, 2023 05:23 PM

villagers beat up two thieves in sitamarhi

पुपरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनोद कुमार शनिवार को बताया कि बीती देर रात्रि हुई इस घटना में मरने वाले का नाम संतोष गिरी है। उन्होंने बताया कि दूसरे को गिरफ्तार कर उसका इलाज बाजपट्टी अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि इन...

सीतामढ़ी: बिहार में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़े गए दो कथित चोरों की ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई करने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुपरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनोद कुमार शनिवार को बताया कि बीती देर रात्रि हुई इस घटना में मरने वाले का नाम संतोष गिरी है। उन्होंने बताया कि दूसरे को गिरफ्तार कर उसका इलाज बाजपट्टी अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन, ‘लाक कटर' सहित चोरी करने में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। 

एसडीपीओ ने बताया कि भीड़ द्वारा कानून हाथ में लिए जाने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है। उनके अनुसार जिस दुकानदार की दुकान में चोरी की कोशिश की जा रही थी, उस दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!