Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2023 03:19 PM

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कर्णकुदरिया गांव निवासी स्व. हफीज मियां की पत्नी खदीजन खातून अपने गांव में नहर के किनारे टहल रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल की चपेट में आकर महिला घायल हो गयी। घायल महिला को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहां...
छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कर्णकुदरिया गांव निवासी स्व. हफीज मियां की पत्नी खदीजन खातून अपने गांव में नहर के किनारे टहल रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल की चपेट में आकर महिला घायल हो गयी। घायल महिला को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।