Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Aug, 2024 11:30 AM
बिहार के नालंदा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर शुक्रवार को ताड़ का पेड़ गिरने से दो युवकों की दबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बिहारशरीफ के बिहार थाना...
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर शुक्रवार को ताड़ का पेड़ गिरने से दो युवकों की दबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाजार जा रहे थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कागजी मोहल्ले का है। मृतक युवकों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी मो. शाहबाज और मो. सुजाऊल के रूप में की हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे तभी पैला पोखर कागजी मोहल्ला के समीप अचानक बीच सड़क पर बाइक सवारों के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया। इससे दबकर दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जुट गई है। पेड़ गिरने से सड़क पर पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक मोहल्ले में आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं। इसी सिलसिले में वह बाजार थे तभी ये हादसा हुआ।