Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Aug, 2024 04:42 PM
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने बालू घाट कार्यालय से 30 लाख रूपये लूट लिए तथा दो लोगों को गोली...
आरा: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने बालू घाट कार्यालय से 30 लाख रूपये लूट लिए तथा दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक बालू घाट की है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात अपराधियों ने काजीचक घाट (18बी) स्थित बालू घाट के कार्यालय में धावा बोला और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया और 30 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान भीमपुरा निवासी प्रेम कुमार सिंह के पुत्र सोनू कुमार और खंडोल सरैंया गांव निवासी चंदेश्वर साव के पुत्र मुकेश साव के रूप में हुई है।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।