Bihar Top 10 News: RJD विधायक ने रामचरितमानस को लेकर दिया विवादित बयान तो बिहार में लू की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jun, 2023 06:58 AM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: बिहार में शिक्षा मंत्री के बाद अब राजद विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। वहीं, राज्य में भीषण...

Bihar Top 10 News: बिहार में शिक्षा मंत्री के बाद अब राजद विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। वहीं, राज्य में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। हीट वेव को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच लू की चपेट में आने से 24 घंटे में 11 लोगों की जान चली गई है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bihar Heat Stroke: बिहार में लू की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत
बिहार में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। हीट वेव को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच लू की चपेट में आने से 24 घंटे में 11 लोगों की जान चली गई है। वहीं कई लोग अस्पताल में इलाजरत हैं। भोजपुर में मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। 

RJD नेता अपहरण केस में BJP विधायक राजू सिंह की बढ़ीं मुश्किलें
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तुलसी राय अपहरण केस में फरार चल रहे साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह की मुशिकलें बढ़ गई है। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार(16 जून) को बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह के घर इश्तहार चिपका दिया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर वह जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।

Bihar Politics: जीतन राम मांझी का दावा- नीतीश कभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी( Jitan Ram Manjhi) ने गया के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि महागठबंधन से हमारी पार्टी इसलिए अलग हुई क्योंकि नीतीश कुमार जी कुर्सी कुमार है। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार तेजस्वी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

Bihar News: 'मस्जिद में बैठ कर लिखी गई थी रामचरितमानस'
बिहार में शिक्षा मंत्री के बाद अब राजद विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। उन्होंने ये बयान पटना में दिया है। वहीं राजद विधायक के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। 

CM नीतीश ने बताया संतोष मांझी के इस्तीफे के पीछे का सच
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Nitish Kumar) ने जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मांझी दिल्ली जाकर बात कर वापस आए थे तो हमसे कहे थे कि हम आपके साथ रहेंगे। यहां थे तो वो चाहते थे कि हम बड़े जगह पर रहे। एक बात सबको मालूम था कि वह जहां कहीं भी थे लेकिन बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे। सीएम ने कहा कि अगर मांझी साथ रहते तो विपक्षी दलों को लेकर होने वाली बैठक की बातें भाजपा तक पहुंचा देते।

Ara News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को रौंदा...दोनों की मौत
बिहार के आरा जिले में (Ara News) एक बार फिर तेज रफ्तार का (Accident) कहर देखने को मिला है। यहां पर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद डाला। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया।

लोकसभा चुनाव से पहले हाथ में बेलन लेकर नेहा ने गाने के जरिए PM पर कसा तंज
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मंथन में जुट गई है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नौ साल सत्ता में रहने के बाद चुनावों के मद्देनजर जोड़ तोड़ में लगी है। इधर, यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने हाथ में बेलन लेकर भोजपुरी गाने के माध्यम से प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। साथ ही विपक्षी एकता की मजबूती को बताया है। अब ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Tejashwi का अपने ही चुनावी क्षेत्र में हो गया भारी विरोध....लोगों ने लगाए "मोदी-मोदी के नारे"
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का गुरुवार (15 जून) को अपने ही चुनावी क्षेत्र में भारी विरोध हो गया। दरअसल, तेजस्वी यादव राघोपुर के चेचर गांव में जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब वह जाने लगे तो लोगों ने उनके सामने मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद और बागेश्वर वाले बाबा की जय के नारे लगाएं।

विपक्षी एकता की बैठक से पहले दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा बयान
23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विपक्षी एकता को मजबूत करेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेगे।  

राजभवन में मंत्रिमंडल सदस्य के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए CM नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल के सदस्य के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में रत्नेश सदा को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!