आज राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का हुआ भव्य आगाज, बिहार भर के 38 जिलों से 1554 प्रतिभागी हुए सम्मिलित

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 05:05 PM

bihar youth festival begins in lakhisarai from today

राज्य स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम दिन गुलाबी ठंड के बीच बैंड बाजा के साथ कदमताल करते हुए जिलावार प्रतिभागियों की टोली उत्साह से झूमते हुए गांधी मैदान में प्रवेश की। तोरण द्वार पर तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया। उद्घाटन सत्र में पंडाल के द्वार पर...

लखीसराय: राज्य स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम दिन गुलाबी ठंड के बीच बैंड बाजा के साथ कदमताल करते हुए जिलावार प्रतिभागियों की टोली उत्साह से झूमते हुए गांधी मैदान में प्रवेश की। तोरण द्वार पर तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया। उद्घाटन सत्र में पंडाल के द्वार पर तिलक लगाकर आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया। उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में राज्य के परिवहन मंत्री सह जिला की प्रभारी मंत्री शीला कुमारी के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा एवं आगन्तुकों के द्वारा पीपल के पेड़ में जलार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

PunjabKesari

किलकारी के बच्चों के द्वारा  सामूहिक रूप से बिहार गीत की प्रस्तुति की गई
इस दौरान वेद विद्यालय अशोक धाम के बच्चों के द्वारा स्वस्तिवाचन एवं मंगलाचरण का पाठ किया गया। कला संस्कृति विभाग से जुडे़ सौम्या चक्रवर्ती  के द्वारा उदघोषण एवं क्रमवार जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र के द्वारा मुख्य अतिथि माननीय मंत्री भारत सरकार, उद्घाटन कर्ता माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार, परिवहन मंत्री बिहार सरकार, सूर्यगढ़ा के माननीय विधायक प्रहलाद यादव, विशेष सचिव कला संस्कृति विभाग सीमा त्रिपाठी, निदेशक कला संस्कृति विभाग रूबी को चादर और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के रूप मे पेड़ देकर स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी लखीसराय, पुलिस अधीक्षक लखीसराय, अध्यक्ष जिला परिषद लखीसराय, अध्यक्ष नगर परिषद लखीसराय को चादर एवं पेड़ भेंट कर उप विकास आयुक्त लखीसराय कुन्दन कुमार के द्वारा स्वागत  किया गया। किलकारी के बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से बिहार गीत की प्रस्तुति की गई।

PunjabKesari

ललन सिंह ने युवाओं को बताया देश का कर्णधार
जिला पदाधिकारी लखीसराय के द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को कार्यक्रम को यादगार बनाने का आह्वान किया गया। बालिका विद्यापीठ के बच्चियों के द्वारा मोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विशेष सचिव कला संस्कृति विभाग सीमा त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन में युवाओं को अनुशासन के साथ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री भारत सरकार ने युवाओं को देश का कर्णधार बताया। राष्ट्रीय युवा उत्सव पटना में कराने का आश्वासन माननीय मंत्री के द्वारा दिया गया। तदोपरान्त बांका के टीम द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। हिन्दुस्तान के वरिष्ठ संपादक और युवा महोत्सव के कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार मिश्र के द्वारा बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन लखीसराय के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा 2006 से लगातार संपन्न हो रहे युवा उत्सव  की जानकारी दी गई।

सूर्यगढ़ा के विधायक द्वारा कला के महत्व पर डाला गया प्रकाश
सूर्यगढ़ा के माननीय विधायक द्वारा कला के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पुन: पटना जिला के द्वारा सामा चकेवा नृत्य की संक्षिप्त प्रस्तुति हुई। उद्घाटन सत्र के कला यात्रा के दौरान बेहतर प्रस्तुति के लिए पटना  जिला को प्रथम, मधुबनी को द्वितीय तथा लखीसराय को तृतीय पुरस्कार माननीय उप मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया। माननीय उप मुख्यमंत्री ने अपने अभिभाषण में कला विभाग को बिहार के पांच भाषाओं को मिलाकर गीत तैयार करने का अनुरोध किया। कला संस्कृति विभाग के निदेशक रूबी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

PunjabKesari

बिहार भर के 38 जिलों से 1554 प्रतिभागी हुए सम्मिलित
राज्य स्तरीय युवा उत्सव, 24 के रंगारंग कार्यक्रम में बिहार भर के 38 जिलों से 1554 प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं। पटना जिला से 64, नालंदा से  31, भोजपुर से 27, रोहतास से 33, बक्सर से 33, कैमूर से 45, पश्चिम चंपारण से 37, पूर्वी चंपारण से 23, शिवहर से 25, मुजफ्फरपुर से 27, सीतामढ़ी से 24, वैशाली से 51, सारण से 32, सिवान से 36,  गोपालगंज से 36, सहरसा से 22, मधेपुरा से 54, सुपौल से 42, लखीसराय से 45, शेखपुरा से 51, खगडिया से 35, बेगूसराय से 66, जमुई से 32, मुंगेर से 33, गया से 71, नवादा से 26, औरंगाबाद से 37, जहानाबाद से 59, अरवल से 41, पूर्णिया से 65, कटिहार से 45, अररिया से 45, किशनगंज से 32, दरभंगा से 38, मधुबनी से 55, समस्तीपुर से 49, बांका से 26 और भागलपुर से 61 प्रतिभागी अपने-अपने जिलों में विभिन्न विधाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इस आयोजन में  सम्मिलित हुए।


PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!