Edited By Ramanjot, Updated: 12 Mar, 2025 02:10 PM

दरअसल, बीते 9 मार्च की सुबह मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मल्लाह टोला में मनीषा कुमारी (30) का शव फंदे से लटका मिला था। वहीं बेटी ने ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मनीषा ने प्रेमी के लिए अपना घर छोड़ दिया था। वह...
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई हैं, जहां एक विवाहिता का शव पिछले 72 घंटों से प्रेमी के घर के दरवाजे पर पड़ा हुआ है। अभी तक कोई उसका अंतिम संस्कार नहीं कर रहा है। वहीं प्रेमी और उसके परिजन घर से फरार हैं।
बेटी के साथ अकेले रहती थी मनीषा
दरअसल, बीते 9 मार्च की सुबह मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मल्लाह टोला में मनीषा कुमारी (30) का शव फंदे से लटका मिला था। उसकी बेटी ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि मनीषा ने अपने प्रेमी के लिए पति का घर छोड़ दिया था। वह अपनी 7 साल की बेटी के साथ अकेले रहती थी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एक रिश्तेदार को सौंप दिया। इसके बाद कुछ ग्रामीण और परिजन ने शव लेकर मनीषा के प्रेमी बाबुल राय के घर पहुंचे और उसके दरवाजे पर रखा दिया।

हत्या या आत्महत्य! जांच जारी
तब से महिला का शव बाबुल के घर के बाहर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मनीषा समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव निवासी बाबुल राय के साथ प्रेम प्रसंग में थी, जिसके चलते उसने अपने पति का घर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि बाबुल की वजह से मनीषा की जिंदगी बर्बाद हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि बाबुल राय ही उसका अंतिम संस्कार करे। साथ ही उन्होंने बाबुल की गिरफ्तारी की मांग भी की है। उधर, पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही है।