Bihar News: चिराग पासवान ने कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) का टिकट जीत की गारंटी

Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Nov, 2024 11:05 AM

ljp ram vilas ticket guarantees victory in the upcoming assembly elections

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि झारखंड चुनाव के परिणाम के बाद इस प्रकार का विश्वास स्थापित हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) का टिकट जीत की गारंटी है।...

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि झारखंड चुनाव के परिणाम के बाद इस प्रकार का विश्वास स्थापित हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) का टिकट जीत की गारंटी है। दरअसल, गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में लोजपा का 24 वां स्थापना दिवस समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्मभूषण स्व. रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन से प्रारंभ हुआ।    

'मैं शेरनी का भी बेटा हूं'
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैं बार बार अपनी सभाओं में ये कहता हूं कि मैं शेर का बेटा हूं, लेकिन आज के इस भावुक क्षण में मुझे कहना है कि मैं शेरनी का भी बेटा हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव के परिणाम के बाद इस प्रकार का विश्वास स्थापित हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव लोजपा (आर) का टिकट जीत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को मेरी पार्टी की सफलता रास नहीं आ रही है। ऐसे लोग ये पचा नहीं पा रहे हैं कि लोजपा (आर) दिन प्रतिदिन कैसे पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। पार्टी के 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट को मेनटेन करने की जिम्मेदारी बिहार के विधानसभा में हमारे कार्यकर्ताओं और जिला संगठन की है।"

पासवान ने कहा कि श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का कभी संकल्प रहा था कि झारखंड में भी लोक जनशक्ति पार्टी  (रामविलास) का सपना साकार हो। झारखंड विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए चिराग पासवान ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान, झारखंड प्रभारी अरुण भारती के साथ सह प्रभारी रहे राजेश वर्मा वर्मा और कुमार सौरभ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए प्रेरित किया।    

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!