Gaya News: हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला मेडिकल की छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2024 12:58 PM

medical student committed suicide in college hostel in gaya

मृतक छात्रा की पहचान डॉ. वंदना कुमारी के रूप में की गई है। वह मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी, तथा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रही थी। आज अहले सुबह उसका शव छात्रावास में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध...

गया: बिहार में गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एएनएमएमसीएच) की पीजी की छात्रा का शव हॉस्टल में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है। छात्रा का शव मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मृतक छात्रा की पहचान डॉ. वंदना कुमारी के रूप में की गई है। वह मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी, तथा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रही थी। आज अहले सुबह उसका शव छात्रावास में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि छात्रावास की अन्य लड़कियों के द्वारा यह सूचना दी गई कि वंदना का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया, इसके बाद मगध मेडिकल थाना को इसकी सूचना दी गई। सूत्रां ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। 

सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने पंखा से लटक रहे शव को उतारा और मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी। प्रथम द्दष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सुसाइड के कारण की असली वजह क्या है, इसका पता अभी नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मगध मेडिकल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हॉस्टल कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से तफ्तीश में जुटी है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!