Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2024 01:08 PM
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, लेकिन सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। साथ ही, बंजर भूमि पर हरियाली बढ़ाने की दिशा में भी सरकार सक्रिय है। मंत्री ने कहा कि जहां भी शिकायतें आ...
Bihar News: बिहार में तेजी से बढ़ते वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण पर वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को मानकों का सख्ती से पालन कराने और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, लेकिन सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। साथ ही, बंजर भूमि पर हरियाली बढ़ाने की दिशा में भी सरकार सक्रिय है। मंत्री ने कहा कि जहां भी शिकायतें आ रही हैं, वहां विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
प्रेम कुमार ने कहा कि बंजर भूमि को सरकारी कब्जे में लेकर वहां वृक्षारोपण की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे राज्य में हरित पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से प्रदूषण की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और राज्य के पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकेगा।