Edited By Ramanjot, Updated: 29 Nov, 2024 01:21 PM
बताया जा रहा है कि 29 नवंबर 2023 को नदी थानांतर्गत कुख्यात अपराधी शबनम यादव व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इक्ट्ठा होकर लूटपाट एवं बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में नदी थाना...
भागलपुरः बिहार में भागलपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, जिले की नवगछिया पुलिस ने टॉप-10 में वांछित एवं 50 हजार के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। मुकेश यादव पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि 29 नवंबर 2023 को नदी थानांतर्गत कुख्यात अपराधी शबनम यादव व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इक्ट्ठा होकर लूटपाट एवं बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या- 36/23 आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत नामजद 08 अभियुक्तो के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त 07 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं कांड में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मुकेश यादव के विरूद्ध फिरारी रौल समर्पित की गई।
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा एसटीएफ के सहयोग से 27 नवंबर को अपराधकर्मी भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मुकेश यादव पिता स्व कणिक लाल यादव को नदी थाना क्षेत्र ग्राम-आहुति से गिरफ्तार किया गया। मुकेश यादव पर भवानीपुर थाना, बिहपुर, नवगछिया, नदी थाना, खगरिया पसराहा थाना समेत आलमनगर रतवाड़ा थाना में हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।