Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Sep, 2024 02:36 PM
लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी किया है। वहीं, इसको लेकर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा भरना पड़ता है। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी किया है। वहीं, इसको लेकर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा भरना पड़ता है।
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार'
वहीं, तेजस्वी पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिसको जितना यात्रा करना है, वह करें, लेकिन आएंगे नीतीश कुमार, छाएंगे नीतीश कुमार, जीतेंगे नीतीश कुमार। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की फिर से सरकार बनेगी। जब चुनाव आता है तो कोई न कोई पार्टी बनती है। यात्रा होती है। बिहार एक अच्छे मुख्यमंत्री को खोने को तैयार नहीं है, इसलिए कोई कितनी भी मशक्कत कर ले, लेकिन एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी और पहले से ज्यादा सीट लेकर के हम लोग सरकार बनाएंगे।
'अरविंद केजरीवाल ने मन से इस्तीफा नहीं दिया'
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मन से इस्तीफा नहीं दिया है, मजबूरी से दिया है। भ्रष्टाचार के आरोप से जेल से बेल पर निकले है। अदालत ने कहा था कि न आप फ़ाइल साइन कर सकते है और ना मुख्यमंत्री कार्यालय जा सकते तो घर में बैठकर के क्या करते, मजबूरी में इस्तीफा दे दिया और आतिशी मार्लेना जो मार्क्स और लेनिन से जुड़ा नाम है, उनको मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है। यह लोग जानता के आंख में धूल झोंक रहे हैं और आतिशी मार्लिना जो है, उनके परिवार के लोगों ने अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सज़ा से बचाने के लिए संघर्ष किया था। साइन किया था और अफ़ज़ल गुरु की पैरवी की थी, इसको देश अच्छी तरह से जानता है।
'जम्हूरियत की जीत हो रही'
जम्मू कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अंदर आज वोटिंग हो रही है। जम्हूरियत की जीत हो रही है। बड़ी तादाद में लोग वोट डाल रहे हैं और जम्मू कश्मीर के चुनाव में जीत किसकी होगी यह तो चुनाव के बाद तय होता है, लेकिन जम्हूरियत की जीत तो पहले हो रही है।