Edited By Nitika, Updated: 19 Jun, 2024 11:56 AM
बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय ने हमारे समाज को भूमि और समुद्र के माध्यम से हमारे निकट और दूर के पड़ोसियों के साथ जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
नालंदाः बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय ने हमारे समाज को भूमि और समुद्र के माध्यम से हमारे निकट और दूर के पड़ोसियों के साथ जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
विदेश मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों के विनाश ने हमारे इतिहास में मंदी को चिह्नित किया और औपनिवेशिक काल तक जारी रहा। उस युग में, हमने न केवल अपनी क्षमताओं और आत्मविश्वास में गिरावट देखी, बल्कि उन देशों के साथ हमारी कनेक्टिविटी में भी गिरावट देखी, जो अब पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के सदस्य हैं। नालंदा विश्वविद्यालय के पुनर्निर्माण में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के कई संदेश हैं।"
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय का नया परिसर विश्व धरोहर स्थल प्राचीन ‘‘नालंदा महाविहार'' स्थल के करीब है। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।