Entrance Exam: 9 मार्च को कक्षा 6 से 9 में प्रवेश हेतु होगी परीक्षा, इस दिन आएगा रिजल्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Feb, 2025 05:23 PM

there will be an exam for admission in class 6 to 9 on march 9

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च, 2025 (रविवार) को किया जाएगा।

पटना: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च, 2025 (रविवार) को किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश हेतु आयोजित की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी, 2025 को समाप्त हो चुकी है एवं कुल 2983 रिक्तियों के विरुद्ध कुल लगभग 4200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश परीक्षा का अस्थायी परिणाम 18 मार्च, 2025 को घोषित किया जाना संभावित है, तथा शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2025 से प्रारंभ होने की संभावना है।

परीक्षा का स्वरूप एवं विवरण

प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। प्रश्नपत्र में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न होंगे, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक निर्धारित हैं।

प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केंद्र सूचना

प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट www.bcebconline.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं अथवा संबंधित जिला स्थित अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश एवं प्रवेश परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क है। 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षावार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है: कक्षा 6 - 1560 सीटें, कक्षा 7 - 110 सीटें, कक्षा 8 - 225 सीटें, एवं कक्षा 9 - 1088 सीटें। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 40 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र होगा, जबकि पूर्णिया एवं सीतामढ़ी जिलों में दो-दो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

विभाग का उद्देश्य एवं अपील

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, राज्य की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग द्वारा वर्तमान में सभी जिलों में 520 आसन वाले कुल 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय संचालित है जहां बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग सभी पात्र छात्राओं से प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होकर इन विद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने की अपील करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!