Edited By Ramanjot, Updated: 02 Sep, 2024 11:59 AM
बताया जा रहा है कि फतेहपुर सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का पुत्र रोहित कुमार चौधरी (18) अपने चचेरे भाई सकलदेव चौधरी उर्फ टिटोहर चौधरी के पुत्र अंकित कुमार चौधरी उर्फ खेसारी (15) एवं एक अन्य चचेरे भाई के साथ गांव के समीप से गुजर रहे सरयू नदी में...
छपरा: बिहार में सारण जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सरयू नदी में स्नान करने गए दो चचेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मांझी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का पुत्र रोहित कुमार चौधरी (18) अपने चचेरे भाई सकलदेव चौधरी उर्फ टिटोहर चौधरी के पुत्र अंकित कुमार चौधरी उर्फ खेसारी (15) एवं एक अन्य चचेरे भाई के साथ गांव के समीप से गुजर रहे सरयू नदी में स्नान करने गए थे। जहां गहरे पानी में डूब कर दोनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य चचेरा भाई बच गया। जिसके द्वारा घर पहुंच कर मामले की जानकारी परिजनों को दी गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मांझी थाना पुलिस और गोताखोर को लेकर नदी किनारे पहुंचे, जहां देर शाम को गोताखोरों ने शव को नदी से निकाल कर मांझी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।