Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2022 06:11 PM

पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दो दिनों पूर्व शादी समारोह का फायदा उठाकर पांच लोगोंं ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। 19 अप्रैल को हुए घटना...
गयाः बिहार में गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दो दिनों पूर्व शादी समारोह का फायदा उठाकर पांच लोगोंं ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। 19 अप्रैल को हुए घटना को लेकर पांच लोगों के खिलाफ गया के महिला थाना कांड संख्या 30/22 दर्ज किया गया था।
कुमार ने बताया कि इस मामले में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के उछ्वेदन के लिए टीम गठित की गई थी। गया के महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।