Edited By Nitika, Updated: 24 Sep, 2023 12:19 PM
बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में अचानक वज्रपात होने से एक किशोर की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए।
भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में अचानक वज्रपात होने से एक किशोर की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के ताड़र गांव में स्थित मंदिर परिसर में कुछ किशोर खेल रहे थे, तभी बारिश शुरू होने के पहले अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सन्हौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है। मृत किशोर की पहचान जामवंत दास (13) के रूप में हुई है और वह ताड़र गांववासी मुरारी दास का पुत्र था। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।