Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में बिहार के एक युवक की मौत, नवजात भांजे से मिलने आ रहा था संजय

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Jan, 2023 12:59 PM

a young man from bihar died in nepal plane crash

Nepal Plane Crash: विमान हादसे में मारा गया संजय जयसवाल सीतामढ़ी के बैरगनिया के बनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी राम एकबाल चौधरी का पुत्र था। बताया जा रहा है संजय वह पिछले कई सालों से काठमांडू में ही रहकर काम करता था। वहीं अब वह अपनी बहन के...

काठमांडू/सीतामढ़ीः नेपाल में एक यात्री विमान (Passenger Plane) पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। विमान हादसे (Plane Accident) की वजह से मारे गए लोगों में एक बिहार के सीतामढ़ी जिले का युवक भी शामिल है। वहीं घर के कमाऊ बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 
विमान हादसे (Plane Accident) में मारा गया संजय जायसवाल सीतामढ़ी के बैरगनिया के बनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी राम एकबाल चौधरी का पुत्र था। बताया जा रहा है संजय वह पिछले कई सालों से काठमांडू (Kathmandu) में ही रहकर काम करता था। वहीं अब वह अपनी बहन के पास नवजात भांजे से मिलने के लिए काठमांडू से पोखरा (Pokhara) के लिए रवाना हुआ था। संजय दो पुत्रों में बड़ा था। विमान हादसे में संजय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संजय के माता-पिता का रो-रोकर बुरा है। 

विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग थे सवार
बता दें कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है। सीएएएन की समन्वय समिति, खोज एवं बचाव के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं।'' शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गंडकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं ज्यादातर शव इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि उनकी शिनाख्त कर पाना कठिन है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!