Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2023 04:07 PM
#BiharNews #BiharCrimeNews #AbductionandKidnapping #Extortion #EducationDepartmentDPOMissingCase # BiharPolice
मधुबनी के डीपीओ शिक्षा राजेश कुमार मिश्रा बीते रविवार से ही लापता हैं, उनके परिजन खोज कर थक गए, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। अंत में...
मधुबनी: मधुबनी के डीपीओ शिक्षा राजेश कुमार मिश्रा बीते रविवार से ही लापता हैं, उनके परिजन खोज कर थक गए, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। अंत में पत्नी ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में केस दर्ज कराई है। पत्नी को शंका है कि मेरे पति का किसी ने अपहरण कर लिया है। पूरा परिवार सहमा हुआ है... हालांकि पुलिस अभी तक सिर्फ केस ही दर्ज कर सकी है।