Bihar Politics: बसपा को बड़ा झटका, प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने दिया इस्तीफा, सियासी हलचल तेज

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Nov, 2025 08:26 PM

anil kumar bsp bihar resignation

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अचानक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Bihar Politics Update: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अचानक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज है और BSP संगठन में भी लगातार चर्चाएँ जारी हैं।

सत्ता पक्ष पर तोड़फोड़ का आरोप

मंगलवार को अनिल कुमार ने Aakash Anand की मौजूदगी में यह दावा किया था कि सत्ता पक्ष उनके एकमात्र BSP विधायक को अपनी ओर मिलाने की कोशिश कर रहा है।

निजी कारणों का हवाला

पार्टी सुप्रीमो Mayawati को भेजे गए अपने त्यागपत्र में अनिल कुमार ने लिखा कि वे "अनिवार्य निजी कारणों" के चलते संगठनात्मक जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से वे BSP Bihar Incharge का पद और पार्टी की सदस्यता छोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में पार्टी नेतृत्व के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद जताया, लेकिन इस्तीफे पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

बसपा में बड़ा बदलाव संभव

सूत्रों की मानें तो BSP जल्द ही बिहार में नई नियुक्ति और संगठनात्मक फेरबदल को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। अनिल कुमार का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब Bihar Political Equation एक बार फिर तेजी से बदल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!