Bihar Top 10 News: बिहार में 75% आरक्षण पर रोक लगाने से पटना हाईकोर्ट ने किया इनकार तो गिरिराज सिंह ने सरकार से की ये मांग

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2023 06:06 PM

bihar top 10 news

बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाईकोर्ट ने 75 फीसदी आरक्षण पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने बिहार सरकार से आरक्षण में हालिया बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।...

Bihar Top 10 News: बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाईकोर्ट ने 75 फीसदी आरक्षण पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने बिहार सरकार से आरक्षण में हालिया बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं, भाजपा के फायर ब्रांड नेता  गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से मदरसे पर बयान दिया है। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की है कि अवैध मदरसों पर रोक लगाएं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार में 75% आरक्षण पर रोक लगाने से पटना हाईकोर्ट ने किया इनकार
बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाईकोर्ट ने 75 फीसदी आरक्षण पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने बिहार सरकार से आरक्षण में हालिया बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

"2024 के बाद बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति से भी बाहर हो जाएंगे नीतीश"
 भागलपुर पहुंचे झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर हो जाएंगे।

रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो पर पहली बार बोले अशोक चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर पहली बार भवन  मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रत्नेश सदा, सुनील कुमार, रूबल रविदास सब ने बहुत मेहनत किया है। रत्नेश सदा की जो पापुलैरिटी बढ़ी है इस भीम संसद के बाद इसलिए जो फर्जी लोग रत्नेश सदा के पापुलैरिटी से परेशान हो गए हैं, उन लोगों ने उनको विडंबना में फंसा दिया। उन्होंने कहा है कि रत्नेश सदा नीतीश विचारधारा के मजबूत सिपाही हैं।

"बिहार में अवैध मदरसों को बंद कराए नीतीश सरकार"
भाजपा के फायर ब्रांड नेता और गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से मदरसे पर बयान दिया है। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की है कि अवैध मदरसों पर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि अवैध मदरसों की बाढ़ आ गई है। सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा-न धन। बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए।

नीतीश सरकार पर बरसे सांसद राकेश सिन्हा
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की छुट्टी को लेकर जारी किए गए कैलेंडर पर जहां पूरे बिहार में शिक्षकों में असंतोष की स्थिति है, वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में राज्यसभा सांसद प्रो. डॉ. राकेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रदेश में तुष्टीकरण के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

बिहार की राजनीति के उभरते सितारे हैं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी
बिहार की राजनीति में बहुत तेजी से सन ऑफ मल्लाह यानी मुकेश सहनी का उभार हुआ है। सहनी लगातार अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को करा रहे हैं। सहनी ना केवल खुद को निषाद मल्लाह का नेता बताते हैं बल्कि वे खुद को अत्यंत पिछड़ी जाति का नेता कहने से भी नहीं हिचकते हैं। धीरे धीरे मुकेश सहनी ने बिहार की सियासत में अंगद की तरह अपना पांव जमा दिया है।

शर्मनाक: SKMCH में भर्ती अपने परिजन से मिलने आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म
बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल को दहलाने और मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक ने एसकेएमसीएच में भर्ती अपने परिजन से मिलने आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से मिले केके पाठक
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की देर रात भागलपुर पहुंचे। उनके भागलपुर पहुंचते ही शिक्षा विभाग व जिलों के सभी विद्यालयों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व विभाग के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर बैठक की। उसके बाद  शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान और कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

"जंगलराज का दुष्प्रचार करने वाले भाजपा शासित राज्यों में अपराध सबसे ज्यादा"
राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बिहार सरकार विकास के मामले में बड़ी लकीर खींच रही है, जिसके कारण भाजपा वालों में छटपटाहट है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जंगलराज का दुष्प्रचार करने वाले भाजपा शासित राज्यों में अपराध सबसे ज्यादा है।

दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा था दूल्हा, प्रशासन ने नहीं दी लैंडिंग की परमिशन तो मंडप के ऊपर ही लगा दिए गांव के सात फेरे
बिहार के जहानाबाद जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली। दरअसल, एक दूल्हा अपनी शादी में हेलिकॉप्टर से सात फेरे लेने पहुंचा हुआ था। लेकिन जिला प्रशासन ने दूल्हे के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिस वजह से उसे गांव के ऊपर से सात फेरे लेने पड़े। वहीं, अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!