Edited By Ramanjot, Updated: 17 Aug, 2025 08:35 AM

बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश अब थम गई है। इसके कारण पूरे राज्य में Heatwave and Humidity ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तेज धूप और गरम पछुआ हवाओं के चलते तापमान में इजाफा हुआ है।
Bihar Weather Forecast: बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश अब थम गई है। इसके कारण पूरे राज्य में Heatwave and Humidity ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तेज धूप और गरम पछुआ हवाओं के चलते तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा और लोगों को Hot Weather Conditions का सामना करना पड़ेगा।
हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को बिहार के 9 जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए Yellow Alert जारी किया है। इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज शामिल हैं। इन जिलों में Thunderstorm with Lightning और तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है।
राजधानी पटना समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को Dry Weather in Bihar बना रहा। पटना में सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे, जिससे अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सुपौल में हल्के बादल जरूर छाए रहे लेकिन इससे उमस से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि पटना में रविवार को आंशिक बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार दिनों तक बिहार में High Humidity Levels बने रहेंगे। नमी ज्यादा होने से दिन के साथ-साथ रात में भी लोग बेचैनी महसूस करेंगे। धूप और उमस के कारण पूरे राज्य में पसीने से लोग परेशान रहेंगे।
वहीं, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 21 अगस्त से Monsoon in Bihar फिर से सक्रिय हो सकता है। मानसून ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसकते हुए बिहार के दक्षिणी जिलों से गुजरेगी। इसके कारण गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, औरंगाबाद और रोहतास में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा Cyclonic Circulation अधिक मात्रा में नमी खींचकर बिहार लाएगा। इससे 21 से 27 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
इस तरह अगले चार दिनों तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। लेकिन 21 अगस्त के बाद से एक बार फिर से बिहार में झमाझम बारिश की उम्मीद है।