Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2022 02:47 PM
वहीं ज्ञापन सौंपने बाद बाहर निकलते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि छपरा के मसरख में जहां जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की हत्या हो गई। हम लोग वहां गए थे और कई परिवारों से मुलाकात की है, जो वहां की स्थिति है,...
पटनाः बिहार में जिस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है और छपरा में शराब से मौतों की संख्या बढ़ गई है। इसको लेकर लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
वहीं ज्ञापन सौंपने बाद बाहर निकलते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि छपरा के मसरख में जहां जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की हत्या हो गई। हम लोग वहां गए थे और कई परिवारों से मुलाकात की है, जो वहां की स्थिति है, उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी है और राज्यपाल को बताया कि किस तरीके से प्रशासन इस पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जितने लोगों के मौत के आंकड़ों को दर्शाया जा रहा है, उससे कई गुना ज्यादा लोग वहां मरे हैं। यह जानकारी हमने राज्यपाल को दिया और किस तरीके से प्रशासन के लोग खुद इस घटना में लिप्त हैं।यह जांच की जिम्मेदारी है। बिहार में जिस तरह से अराजकता का माहौल उत्पन्न हुआ है, चाहे वह जहरीली शराब को लेकर हो लूट, अपहरण को लेकर हो तमाम विषयों पर जानकारी हम लोग राज्यपाल को दी।
चिराग पासवान ने कहा कि जो पिएगा वो मरेगा जैसा सीएम का बयान और जिस तरह से वह कहते हैं कोई सहानुभूति नहीं है, कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री को वह तस्वीर देखने की जरूरत है, जिसमें 20 दिन की बच्ची 80 वर्ष की बूढ़ी मां रो रही है। इन सब से मुख्यमंत्री को कोई हमदर्दी नहीं है।