Edited By Ramanjot, Updated: 11 Oct, 2025 09:06 PM

दरभंगा के बाल सुधार गृह केंद्र में शनिवार को सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक किशोर कैदी का शव शौचालय में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
दरभंगा:दरभंगा के बाल सुधार गृह केंद्र में शनिवार को सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक किशोर कैदी का शव शौचालय में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान भरत दास, पुत्र सकल देवदास, पैरा गांव, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रूप में हुई। भरत को 31 अगस्त 2025 को मोहनपुर में हुई आगजनी और मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय के आदेश पर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था।
भरत की मौत की खबर पर परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक की चाची अनीता देवी ने बाल सुधार गृह प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया। उनका कहना है कि भरत को झूठे मामले में फंसाया गया, जबकि उसने मोबाइल थाने में जमा करवा दिया था। परिवार ने उच्च स्तरीय जांच और न्याय की मांग की है।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, जांच तेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी, सदर SDM विकास कुमार, SDPO राजीव कुमार और लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी बाल सुधार गृह पहुंचे। शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
किशोर भरत दास की संदिग्ध मौत ने बाल सुधार गृहों में सुरक्षा और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल उठता है कि जिस स्थान को किशोरों की सुरक्षा और सुधार के लिए बनाया गया, वहां ऐसा कैसे संभव हुआ। 31 अगस्त की घटना में भरत को अन्य दो आरोपियों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा था और वह न्यायिक हिरासत में था।