Edited By Ramanjot, Updated: 02 Aug, 2024 03:55 PM
#Bihar #Awadheshyadav #Purnia
पूर्णिया में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं। अभी पुलिस को तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड का मामला सुलझाते बारह घंटे भी नहीं हुए कि बेलगाम अपराधियों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोलियों से भून...
पूर्णिया: पूर्णिया में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं। अभी पुलिस को तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड का मामला सुलझाते बारह घंटे भी नहीं हुए कि बेलगाम अपराधियों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोलियों से भून डाला। अस्पताल की दहलीज पर पहुंचते ही पीड़ित की सांसों की डोर टूट गयी। यह तस्वीर पूर्णिया की हैं यहां अपराधियों की बंदूक फिर गनगना उठी। अपराधियों ने पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोली मार दी...