Edited By Ramanjot, Updated: 16 Aug, 2025 09:04 AM

बिहार के कई हिस्सों में इस वक्त लगातार Heavy Rainfall का सिलसिला जारी है। IMD Bihar Alert के अनुसार, 16 अगस्त को 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD Bihar Weather Update:बिहार के कई हिस्सों में इस वक्त लगातार Heavy Rainfall का सिलसिला जारी है। IMD Bihar Alert के अनुसार, 16 अगस्त को 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है।
जन्माष्टमी पर भी बारिश और आंधी का असर
शनिवार को जन्माष्टमी के दिन राजधानी पटना समेत खगड़िया, किशनगंज, जमुई, नवादा, नालंदा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, जहानाबाद, गया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, शेखपुरा, बांका, मुंगेर और बेगूसराय जिलों में भीषण आंधी, Thunderstorm और Lightning Alert जारी किया गया है।
नदियों में उफान, बाढ़ जैसे हालात
लगातार हो रही बारिश से बिहार, यूपी और नेपाल से आने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कोसी, गंडक और बूढ़ी नदियों का स्तर खतरे के निशान को छू रहा है, जिससे डूब क्षेत्रों में Flood Situation बन गई है। इस बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
कई जिलों में कमजोर पड़ सकता है मानसून
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमूर, बक्सर, लखीसराय और बेगूसराय के कुछ इलाकों में फिलहाल मानसून सुस्त रहेगा। यहां मौसम शुष्क बने रहने के संकेत हैं। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 अगस्त के बाद फिर से Monsoon Activity तेज होगी और कई जिलों में Heavy Rain Alert के साथ झमाझम बारिश की शुरुआत हो सकती है।