Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jun, 2023 12:02 PM

Supaul News: बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने के डपरखा गांव में गुरुवार को कुछ लोगों ने एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने के डपरखा गांव में गुरुवार को कुछ लोगों ने एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
वापस लौट रही थी बारात
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि झरकाहा गांव के रवीन्द्र यादव के पुत्र मिथिलेश यादव की शादी डपरखा गांव के वार्ड 27 में विनोद यादव की पुत्री रूपम कुमारी से होने के बाद आज तड़के बारात वापस लौट रही थी। इस क्रम में कुछ लोगों ने लड़के के दादा रामजी यादव की गाड़ी को घेर लिया और पोते की शादी की खुशी में रंगदारी मांगने लगे।
दूल्हे के दादा को पीट-पीटकर मार डाला
सूत्रों ने बताया कि रामजी यादव के विरोध करने पर उन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में शामिल चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।