Edited By Harman, Updated: 10 Sep, 2024 04:30 PM
बिहार के बांका जिले में बड़ा हादसा हो गया, जहां मंगलवार की सुबह कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर तालाब में नहाने गई 5 बच्चियों में से 4 की डूबने से मौत हो गई,जबकि एक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा...
बांका: बिहार के बांका जिले में बड़ा हादसा हो गया, जहां मंगलवार की सुबह कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर तालाब में नहाने गई 5 बच्चियों में से 4 की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, मामला आनंदपुर थाना क्षेत्र का है। मृत बच्चियों की पहचान पूनम कुमारी, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी और पुष्पा कुमारी के रूप हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में नहाने के क्रम में पांचों बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगी,और सहयोग के लिए आवाज लगाने लगी। बच्चियों की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पर पहुंचे और सभी को तालाब से बाहर निकाला, जिसमें पूनम कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण अन्य चार बच्चियों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्ची का इलाज चल रहा है।
वहीं,इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।