Edited By Diksha kanojia, Updated: 07 Oct, 2020 06:54 PM

बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। राज्य के पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूर्णियाः बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। राज्य के पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनिया गांव निवासी बेबी मंडल (35) रुपौली प्रखंड में काम कर बाइक से घर लौट रहा था तभी डोभा और ग्वालपाड़ा गांव के बीच में बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।