Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Apr, 2023 01:28 PM

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान अरियांव गांव के 20 वर्षीय चंदन कुमार, पिता अमरेश सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 8 बजे एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ अरियांव गांव के हाई स्कूल के पास बने गोदाम के पास आम तोड़ने गया...
बक्सर: बिहार में अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रहा है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आज यानी मंगलवार को बक्सर जिले में अपराधियों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, अपराधियों ने जिले के कृष्णाब्रह्म थाना के अरियांव गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

आम तोड़ने गया था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान अरियांव गांव के 20 वर्षीय चंदन कुमार, पिता अमरेश सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 8 बजे एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ अरियांव गांव के हाई स्कूल के पास बने गोदाम के पास आम तोड़ने गया था। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी से पहुंचे अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान घायल युवक के दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन युवक को अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक चंदन क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना कृष्णाब्रह्म थाना को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई। वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति भी कायम है। इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आज प्रातः चंदन सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। आपस में पूर्व से विवाद चलने की बात सामने आ रही है। अभी गिरफ्तारी के लिए हम लोग प्रयासरत हैं।
