Edited By Harman, Updated: 27 Nov, 2024 03:16 PM
राबड़ी देवी ने आज सदन में मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग उठाई। मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग को लेकर राबड़ी देवी ने सदन में कहा कि वह लोग मोदी जी को बधाई दे रहे थे कि मैथिली भाषा शामिल हुआ है। ठीक है, हम भी खुश हैं। शामिल होना चाहिए, लेकिन मिथिला...
पटना: बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। राबड़ी देवी ने आज सदन में मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग उठाई। मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग को लेकर राबड़ी देवी ने सदन में कहा कि वह लोग मोदी जी को बधाई दे रहे थे कि मैथिली भाषा शामिल हुआ है। ठीक है, हम भी खुश हैं। शामिल होना चाहिए, लेकिन मिथिला राज्य बनाना चाहिए।
वक़्फ़ संसोधन बिल 2024 को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है । इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हमारा काम मना करना, रोकना है । वो करे न करे उनका बात है । आपको लगता है ये मुसलमानों के खिलाफ बिल लाया गया है । इस सवाल के जवाब में राबड़ी ने कहा कि वह समझेंगे ना । वह तो बिहार में रहते हैं । हम भी बिहार में रहते हैं । लोग समझेगा पार्टी उनका समझेगा । बीजेपी समझेगा । सबको बिहार में ही रहना है ।
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था नहीं है। हर जिले में हत्याएं और दुष्कर्म हो रहे हैं। राज्य में शराब लाई जा रही है। कहां से आ रहा है कौन ला रहा है सरकार को देखना चाहिए। यह सब सरकार का काम है। बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कितना पुल पुलिया गिरा है। भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।