Silver Price Today 23 October 2025: भाई दूज पर टूटी चमक, चांदी हुई सस्ती

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Oct, 2025 11:48 AM

silver price today 23 october 2025

भाई दूज की सुबह बिहार समेत पूरे देश में Silver Price (चांदी का भाव) में गिरावट दर्ज की गई है।

Silver Price Today 23 October 2025:भाई दूज की सुबह बिहार समेत पूरे देश में Silver Price (चांदी का भाव) में गिरावट दर्ज की गई है। पटना ज्वेलरी मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज चांदी का रेट 1,59,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। दिवाली और धनतेरस पर भी चांदी के भाव में गिरावट देखी गई थी।

पिछले साल की धनतेरस की तुलना में इस साल चांदी की कीमतों में करीब 70,300 रुपये यानी 70.51% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हालांकि, त्योहारी सीजन के बाद अब बाजार में Silver Rate में Softness लौटती दिख रही है।

बिहार के बड़े शहरों में आज का चांदी का भाव (23 अक्टूबर 2025)

  • शहर    प्रति किलो चांदी का रेट
  • पटना    ₹1,59,000
  • गया    ₹1,58,800
  • मुजफ्फरपुर    ₹1,59,200
  • भागलपुर    ₹1,58,900
  • दरभंगा    ₹1,59,100
  • पूर्णिया    ₹1,59,050
  • छपरा    ₹1,58,700
  • समस्तीपुर    ₹1,58,950
  • बेगूसराय    ₹1,59,000
  • नवादा    ₹1,58,880

(👉 Source: Local Bullion Traders & Silver Rate Bihar Market Report)

International Market Update (Global Silver Trend)

वैश्विक स्तर पर भी चांदी में गिरावट का रुझान जारी है। #SilverRateToday के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में Silver Spot Price 0.2% गिरकर $48.43 per ounce पर पहुंच गया है।
वहीं, Gold Price में भी 0.2% की गिरावट आई और यह $4,084.29 per ounce पर ट्रेड कर रहा है।

त्योहारों में इस बार Silver Coins और Silver Jewelry की डिमांड ने सोने को पीछे छोड़ दिया। ज्वेलर्स के मुताबिक, चांदी के सिक्कों की बिक्री में 35-40% तक की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कुल बिक्री मूल्य दोगुना से अधिक रहा।

Global Silver Market में क्या चल रहा है?

लंदन के सिल्वर मार्केट में बीते हफ्तों में Supply Shortage से हड़कंप मच गया था। अचानक लिक्विडिटी खत्म होने से चांदी की उधारी लागत 200% तक बढ़ गई। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में Silver ETF Premium भी आसमान छू गया। हालांकि अब हालात सामान्य होने लगे हैं, जिससे चांदी की कीमतों में हल्की स्थिरता लौट रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!