Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2021 04:53 PM

मुजफ्फरपुर जिले के एक मंदिर में चोरों ने शुक्रवार की रात सात मूर्तियों चोरी कर लीं। इन मूर्तियों की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में महंत प्रेमशंकर शाही ने अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
मुजफ्फरपुरः बिहार में अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि आए दिन चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार तो अपराधियों न भगवान के घर को ही निशाना बना लिया। मुजफ्फरपुर जिले में चोरों ने मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी कर ली।
दरअसल, यह मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार गांव स्थित श्रीराम जानकी मठ का है। यहां चोरों ने शुक्रवार की रात मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर लड्डू गोपाल की तीन मूर्तियां समेत सात मूर्तियों चोरी कर लीं। इन मूर्तियों की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। शनिवार की सुबह जब मठ के महंत सह नरियार पैक्स के अध्यक्ष प्रेमशंकर शाही पूजा करने पहुंचे तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी इसकी सूचना दी।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच की। मठ के महंत प्रेमशंकर शाही ने अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।