Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Dec, 2023 04:50 PM

बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में मां की मौत हो गई है, जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शेरपुर गांव निवासी सोनू शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा अपने देवर मोनू...
छपरा: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में मां की मौत हो गई है, जबकि उसका पुत्र घायल हो गया।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शेरपुर गांव निवासी सोनू शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा अपने देवर मोनू लाल और पुत्र हर्ष कुमार (9) के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान शेरपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रीति की मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र हर्ष कुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने पटना भेज दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया।