Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Sep, 2024 04:40 PM
बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी रंगलाल राम का...
छपरा: बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी रंगलाल राम का पुत्र बिट्टू कुमार चोरी की मोटरसाइकिल अपने घर में रखे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बिट्टू कुमार के घर छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ उसे गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने एक अन्य साथी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव निवासी छोटेलाल रामके पुत्र करण कुमार के सम्बन्ध में जानकारी दी।
डॉ. आशीष ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मंगोलपुर गांव में करण कुमार के घर छापेमारी कर उसके घर से चोरी की एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ उसे भी गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं की तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।