वोटिंग के बीच औरंगाबाद में दो IED बम बरामद, पुलिस ने किया निष्क्रिय

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Oct, 2020 10:04 AM

two ied bombs recovered in aurangabad amid voting

बिहार में नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में आज मतदान शुरू होने से पहले ढिबरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किए।

औरंगाबादः बिहार में नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में आज मतदान शुरू होने से पहले ढिबरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने यहां बताया कि बरांडा गांव के निकट एक पुल के पास से नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया। उन्होंने बताया कि दोनों बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से निष्क्रिय कर दिया गया है। पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच मतदान का काम चल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व उग्रवाद प्रभावित गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को तीन आईईडी बम बरामद किए थे। बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। औरंगाबाद जिले में गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद और रफीगंज सीट पर मतदान हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!