Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Aug, 2024 12:16 PM
बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर...
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बांदीपुर गांव के समीप की है। मृतकों की पहचान जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गांव निवासी नीतीश कुमार और नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरेत पाली निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बांदीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
वाहन चालक फरार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।