Karwa Chauth 2025: मेहंदी में मिलाएं ये चीजें, रिश्तों में आएगा रोमांस और मिठास

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Oct, 2025 11:38 AM

what to mix in mehndi for karwa chauth

सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का त्योहार बेहद खास होता है। सालभर इस दिन का इंतजार करने वाली महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं।

Karwa Chauth 2025:सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का त्योहार बेहद खास होता है। सालभर इस दिन का इंतजार करने वाली महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। इस बार करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करती हैं और खास तौर पर मेहंदी डिजाइन (Mehndi Designs for Karwa Chauth) पर ध्यान देती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी बिहार (Bihar) या देश के किसी भी हिस्से में करवाचौथ की तैयारी कर रही हैं, तो जान लीजिए — मेहंदी में कुछ खास चीजें मिलाने से आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है।

 मेहंदी में क्या मिलाएं? (What to Mix in Mehndi for Karwa Chauth)

PunjabKesari

करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाते समय आप इसमें रोली (Roli), चावल (Rice), गुलाब की पंखुड़ियां (Rose Petals), हल्दी (Turmeric) और थोड़ा सा इत्र (Perfume) मिला सकती हैं।

Karwa Chauth Mehndi Tips, How to Apply Mehndi, Strong Relationship Remedies

PunjabKesari

  • ऐसा कहा जाता है कि मेहंदी में रोली और चावल मिलाने से जीवन में तरक्की, खुशहाली और प्रेम बढ़ता है।
  • अगर आप गुलाब की पंखुड़ियां मिलाती हैं, तो यह आपके रिश्ते में रोमांस और मिठास घोल देती हैं।
  • वहीं हल्दी को देव गुरु बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है — इसे मेहंदी में मिलाने से पति-पत्नी का रिश्ता और भी स्थायी और मजबूत बनता है।

करवा चौथ पर ध्यान रखने योग्य बातें (Karwa Chauth Fasting Tips)

PunjabKesari

  • इस खास दिन अगर आप व्रत रख रही हैं, तो सुबह ब्रह्म मुहूर्त (Brahma Muhurat) में उठना शुभ माना जाता है।
  • कोशिश करें कि इस दिन किसी भी तरह का झगड़ा या तनाव न हो।
  • गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए व्रत से परहेज कर सकती हैं।
  • व्रत खोलते समय अचानक भारी भोजन न करें, बल्कि हल्का और सात्विक भोजन से शुरुआत करें।
  • इस दिन काले या सफेद कपड़े (Avoid Black & White Dress) पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना गया है।

 बॉलीवुड लुक से पाएं स्पेशल ग्लो

PunjabKesari

अगर आप करवाचौथ पर नया लुक पाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
लाल और मरून रंग की साड़ी या लहंगा आपको पारंपरिक और ट्रेंडी दोनों लुक देगा।
बिहार के कई शहरों — पटना, गया और भागलपुर — में डिजाइनर मेहंदी और एथनिक वियर की भारी डिमांड देखी जा रही है।

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!