Bihar News: भागलपुर में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक लड़की सहित 3 लोगों की मौत

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Nov, 2024 06:10 PM

3 people including a girl died due to drowning in ganga river while bathing

बिहार में भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र में आज गंगानदी में स्नान करने के दौरान एक लड़की सहित तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। पीरपैंती के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि इस क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर गांव के पास गंगा घाट...

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र में आज गंगानदी में स्नान करने के दौरान एक लड़की सहित तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।

एक लड़के को बचाया गया
पीरपैंती के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि इस क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर गांव के पास गंगा घाट पर छठ पर्व के नहाय- खाय के मौके पर अपने परिवार के साथ आए तीन लड़के स्नान कर रहे थे। तभी बगल में एक लड़की को गहरे पानी में डूबते देख तीनों लड़के उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन चारों की खोजबीन शुरु कर दी और कुछ देर बाद उक्त लड़की और दो लड़कों को मृत अवस्था में बरामद किया। जबकि अन्य एक लड़का को जीवित बचा लिया गया है।

'परिजनों को अनुग्रह राशि कराई जाएगी मुहैया'
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान आशुतोष कुमार ( 15 ) जितेन्द्र कुमार (16) एवं मौसमी कुमारी ( 15) वर्ष के रुप में हुई है। दोनों मृत लड़का बड़ी मोहनपुर गांव का ही रहने वाला था और लड़की जिले के नवगछिया अंचल के ढोलबज्जा गांव की निवासी थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत सभी मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि मुहैया कराई जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!