टिप्पणी पर विवाद के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने दी सफाई, CM नीतीश संग फोटो शेयर कर लिखा,- ‘‘कुछ तो लोग कहेंगे...

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Sep, 2024 11:52 AM

after controversy over comment minister ashok chaudhary gave clarification

दरअसल, चौधरी के पहले के पोस्ट को लेकर काफी नेताओं ने उनकी आलोचना की थी। चौधरी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए। एक दो बार समझाने से अगर कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, ‘छोड़ दीजिए'। उन्होंने कहा,...

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपने उस हालिया बयान पर स्पष्टीकरण दिया है , जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया गया है। अशोक चौधरी ने मंगलवार को नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और एक अन्य पोस्ट में उनके साथ की एक तस्वीर साझा की। मंत्री ने 1972 की फिल्म ‘अमर प्रेम' के एक लोकप्रिय गीत की पहली पंक्ति को तस्वीर के कैप्शन के रूप में इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। इसलिए कृपया सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान देना बंद करें।'' 


दरअसल, चौधरी के पहले के पोस्ट को लेकर काफी नेताओं ने उनकी आलोचना की थी। चौधरी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए। एक दो बार समझाने से अगर कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, ‘छोड़ दीजिए'। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए। गिने-चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, अगर एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए। एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए।'' मंत्री ने पोस्ट में कहा, ‘‘अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए। अगर इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, छोड़ दीजिए। हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, छोड़ दीजिए। बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, छोड़ दीजिए। उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, छोड़ दीजिए।'' 

 


वहीं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अशोक चौधरी की पोस्ट के बारे में कहा, ‘‘नीतीश कुमार पर कौन निशाना साध सकता है। नीतीश कुमार जनता के दिल में बसते हैं। 19 साल से मुख्यमंत्री हैं फिर भी उनके खिलाफ किसी प्रकार का विरोध नहीं है। वो वैश्विक नेता हैं।'' नीरज कुमार ने कहा, ‘‘ऐसे में उनकी साख पर कौन सवाल उठा सकता है। यह तो असंभव है। नीतीश कुमार, जनता दल (यूनाइटेड) ही नहीं, बिहार के जनता की पहचान हैं। नीतीश कुमार का विकास गांव-गांव में दिखता है। इसलिए उनके व्यक्तित्व पर कोई सवाल खड़ा होगा तो छद्म भाषा का ही नहीं सीधे भाषा का भी जो लोग इस्तेमाल करेंगे, उन्हें जवाब सुनने के लिए तैयार रहना होगा।''

चौधरी की टिप्पणी पर राजग में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, " उनका ट्वीट बहुत ही आपत्तिजनक है। वह (नीतीश कुमार) गार्जियन हैं। उनके बारे में इस तरह की बात को कहीं से उचित नहीं कहा जा सकता है।'' कुशवाहा ने कहा,‘‘ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र से क्या लेना देना है। नीतीश कुमार का योगदान इतना शानदार रहा है की इतिहास उनको हमेशा याद रखेगा। उनके बारे में उम्र का हवाला देते हुए कोई व्यक्ति इस तरह से तंज कसे यह बिल्कुल गैर मुनासिब, आपत्तिजनक और गलत है।'' चौधरी द्वारा इस बारे में दी गई सफाई के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "अब इसका कोई मतलब नहीं है। कहा जाता है कि तीर कमान से, बात जुबान से निकल जाने के बाद उसकी सफाई देने का क्या मतलब है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!