Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Oct, 2024 04:44 PM
बिहार सरकार ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यभर में 9 से 14 साल की आयु वर्ग की किशोरियों को मुफ्त HPV वैक्सीन देने की शुरुआत की गई है। इस अभियान का शुभारंभ पटना के IGIMS अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल...
पटनाः बिहार सरकार ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यभर में 9 से 14 साल की आयु वर्ग की किशोरियों को मुफ्त HPV वैक्सीन देने की शुरुआत की गई है। इस अभियान का शुभारंभ पटना के IGIMS अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में लगभग 95 लाख किशोरियों को टीका लगाया जाएगा। हर किशोरी को छह महीने के अंतराल पर HPV वैक्सीन की दो खुराक मुफ्त में दी जाएगी। यह टीका किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मदद करेगा, जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार के कैंसरों में से एक है।
सरकार की यह पहल राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाने और किशोरियों को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम है।