Migrant Honor Day Celebration: लखीसराय में तीन दिवसीय ‘प्रवासी सम्मान दिवस समारोह’ का आयोजन, कार्यक्रम में ऑनलाइन व भौतिक रूप से शामिल हुए कई प्रवासी

Edited By Geeta, Updated: 10 Jan, 2025 07:21 PM

migrant honor day celebration lakhisarai migrants

Migrant Honor Day Celebration: लखीसराय(Lakhisarai) में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र(Mithilesh Mishra) के संबोधन से हुई। लखीसराय जिला के...

Migrant Honor Day Celebration: लखीसराय में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के संबोधन से हुई। लखीसराय जिला के प्रवासी ऑनलाइन एवं भौतिक माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़े। लखीसराय जिले के धरोहर यथा - रेलवे स्टेशन लखीसराय, क्यूल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की जीवन्त कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी,  सतसंडा पहाड़, अशोक धाम इत्यादि को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं लघु वीडियो के माध्यम से लखीसराय गांव के इतिहास को प्रदर्शित किया गया।

ऑनलाइन व भौतिक रूप से शामिल हुए कई प्रवासी

सर्वप्रथम मृणाल माधव ने जिला प्रशासन का ध्यान श्रृंगी ऋषि धाम में नागरिक सुविधाओं यथा शौचालय की व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने लखीसराय जिला में पर्यटन की संभावना एवं खेल कूद की संभावना पर बल दिया। उन्होंने बताया कि जिले में बैडमिंटन खेल की काफी संभावना है। वहीं डॉक्टर विनोद चौधरी ने अमेरिका से जुड़ते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र एवं नागरिक सुख सुविधाओं को विकसित करने के लिए मदद की पेशकश की। कार्यक्रम में नागमणि, अमेरिका से जुड़े। उन्होंने अपने जन्म स्थान की महत्ता के बारे में बताया। साथ ही बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और कर्मों के कारण ही वह इतने अच्छे जगह पर पहुंच पाए हैं। वहीं सीमा कुमारी, आगरा से जुड़ीं, उन्होंने लखीसराय स्टेशन और साफ सफाई रखने हेतु जिला प्रशासन से अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला शिक्षा आज के जमाने में बहुत ही जरूरी है। इससे नारियों को आत्मनिर्भरता प्राप्त होती है।

PunjabKesari

वहीं विकास कुमार, पश्चिम बंगाल से जुड़े, उन्होंने जिला प्रशासन से नागरिक सुख सुविधाओं को बढ़ावा दें हेतु अपील किया है। शहर में पार्क की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु अपील की। वहीं रवि शंकर, अमेरिका से जुड़े, उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि आज के जमाने में हमें पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर ध्यान देना है। इन्होंने यह भी कहा कि लोगों के अंदर साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे कि लोग डिजिटल फ्रॉड से बच सकते हैं। साथ ही हरिप्रसाद, कोलकाता से जुड़े, इन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि, कार्यक्रम उन्हें काफी अच्छा लगा। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होकर वे भाव विभोर हो गए।

कार्यक्रम में कई पदाधिकारी रहे मौजूद

बता दें कि, कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, कार्यक्रम के नोडल शशि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीना नैंसी मुर्मू, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी एवं आगंतुक अतिथिगण उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!