Edited By Ramanjot, Updated: 25 Nov, 2024 01:58 PM
RLM सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शीतकालीन सत्र पर कहा, "विपक्ष के लोग सदन में बहस हो इसमें रुचि नहीं रखते। विपक्ष के लोग हंगामा करके ही समय जाया करते हैं। विपक्ष को चाहिए कि सदन में बात रखें और सरकार उस पर जवाब देगी। लेकिन विपक्ष को जनता के मुद्दों से...
पटनाः बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 25 नवंबर से शुरू गया है। शीतकालीन सत्र को लेकर RLM सांसद उपेंद्र कुशवाहा विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता के मुद्दों से मतलब नहीं है। वे सिर्फ हंगामा करके ही समय जाया करते हैं।
RLM सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शीतकालीन सत्र पर कहा, "विपक्ष के लोग सदन में बहस हो इसमें रुचि नहीं रखते। विपक्ष के लोग हंगामा करके ही समय जाया करते हैं। विपक्ष को चाहिए कि सदन में बात रखें और सरकार उस पर जवाब देगी। लेकिन विपक्ष को जनता के मुद्दों से मतलब नहीं है।"
बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 5 बैठकें होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी सत्र की अवधि कम होगी। सत्र के दौरान दोनों सदनों में संभावित रूप से कई प्रमुख बिलों को लाया जायेगा और पारित किया जाएगा। यह सत्र भले छोटा है, लेकिन पांच दिनों का यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष शराबबंदी नीति और स्मार्ट मीटर की स्थापना को लेकर सत्ता पक्ष की घेराबंदी कर सकता है।