Edited By Ramanjot, Updated: 14 Oct, 2024 11:01 AM

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "यह अत्यंत दुखद है। बाबा सिद्दीकि का बिहार से रिश्ता रहा है। उनका गृह राज्य बिहार रहा है... शिंदे सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र की NDA सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अपराधी दिन-दहाड़े खास लोगों को...
पटनाः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मुंबई में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष के नेता शिंदे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
"महाराष्ट्र में सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही"
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "यह अत्यंत दुखद है। बाबा सिद्दीकी का बिहार से रिश्ता रहा है। उनका गृह राज्य बिहार रहा है... शिंदे सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र की NDA सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अपराधी दिन-दहाड़े खास लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। सरकार सोई हुई है... देश की आर्थिक राजधानी का यह हाल कर दिया है डबल इंजन की सरकार ने... महाराष्ट्र में सरकार पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है उसी का नतीजा है कि इस तरह से हत्या हुई है..."
बता दें कि तीन बार विधायक रहे सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर राकांपा में शामिल हुए थे। शनिवार देर रात को मुंबई में उन पर हमला हुआ। जब बाबा सिद्दीकी अपनी गाड़ी में थे तब उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग हुई। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।