Edited By Ramanjot, Updated: 12 Mar, 2025 10:59 PM

जयपुर स्थित शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन 2025 में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) की टीम स्पेसबी (SpaceB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पटना: जयपुर स्थित शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन 2025 में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) की टीम स्पेसबी (SpaceB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें DCE के छात्रों ने अपनी नवाचार, तकनीकी कौशल और समस्या समाधान की क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
इस वर्ष प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राजस्थान के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े की उपस्थिति में हुआ। समापन समारोह में झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने DCE की टीम को ₹17,000 का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
टीम स्पेसबी के प्रतिभाशाली सदस्य:
- बिरबल कुमार (टीम लीडर, 5वां सेमेस्टर, कंप्यूटर साइंस)
- गौतम कुमार साह (5वां सेमेस्टर, कंप्यूटर साइंस)
- अश्विनी कुमारी (तीसरा सेमेस्टर, साइबर सिक्योरिटी)
- कुमारी अर्चना सिन्हा (तीसरा सेमेस्टर, साइबर सिक्योरिटी)
टीम स्पेसबी ने अपनी रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता और इनोवेटिव आइडियाज के माध्यम से चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया, जिससे उन्हें यह प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त हुआ।
DCE के प्राचार्य और बिहार सरकार की प्रतिक्रिया
DCE दरभंगा के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी ने टीम को बधाई देते हुए कहा,"यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का परिणाम है। पिछले वर्ष हमारी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था और इस बार द्वितीय स्थान हासिल कर यह साबित किया कि हम लगातार प्रगति कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि भविष्य में हमारे छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।"
इस जीत पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने भी खुशी जाहिर की। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में तकनीकी नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया जा रहा है, और यह सफलता उसी का प्रमाण है।