यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के 4 मजदूरों की मौत, 11 अन्य घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 31 Aug, 2020 02:04 PM

4 workers of bihar died in a horrific road accident in up

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए अधिकांश लोग बिहार के रहने वाले हैं। मृतकों में से चार बिहार और एक उत्तर प्रदेश का निवासी...

पटनाः उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए अधिकांश लोग बिहार के रहने वाले हैं। मृतकों में से चार बिहार और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है।

जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसा बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिहार के सिवान से पंजाब के अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में वाहन में सवार सभी 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

अन्य 11 मजदूरों का इलाज सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच में चल रहा है। सभी हताहतों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। मृतकों में जितेंद्र गिरी निवासी लालगढ़ जिला सिवान बिहार, पवन कुमार निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, संजय प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, कंचन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार, बसंत प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार बताए गए हैं।

घायलों में मनजीत राम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार, अखिलेश हरिहरपुर पचरुखिया सिवान, रंजीत प्रसाद निवासी भगतपुर सिवान बिहार, विकास कुमार निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान, छोटेलाल प्रसाद निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, दीपू राम, रामू कुमार, चौरसिया, सुमेश्वर साह निवासी हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान, मनजीत राम, रघुनाथ यादव, हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान, विशाल कुमार निवासी मेवात जिला सिवान बिहार शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!