Bihar Election 2025:आखिरी चरण की वोटिंग आज, 3.7 करोड़ वोटर चुनेंगे 1,302 उम्मीदवारों का भाग्य

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Nov, 2025 05:31 AM

bihar vidhan sabha chunav final phase

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। आज राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting in Bihar) हो रहा है। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 1,302...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। आज राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting in Bihar) हो रहा है। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 1,302 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में तय होगा।

इन जिलों में हो रही वोटिंग

आखिरी चरण की वोटिंग जिन जिलों में हो रही है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।

4 लाख से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 4 लाख से अधिक सुरक्षा बलों (Security Forces Deployment) को राज्यभर में तैनात किया है। सीमांचल से लेकर मगध तक सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस आखिरी चरण में नीतीश सरकार (Nitish Kumar Cabinet Ministers) के कई वरिष्ठ मंत्रियों की साख दांव पर है।

  • सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव,
  • झंझारपुर से नीतीश मिश्रा,
  • बेतिया से रेणु देवी,
  • धमदाहा से लेशी सिंह,
  • और चैनपुर से जमा खान

जैसे बड़े नामों की सीटें इस चरण में बेहद अहम मानी जा रही हैं।

पिछले चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

पहले चरण में 65% से अधिक मतदान (Record Voter Turnout) हुआ था, जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक था। आयोग को उम्मीद है कि आज के अंतिम चरण में भी मतदाता उसी जोश के साथ वोट डालेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!