Bihar Weather Update: 25 सितंबर तक होगा बारिश का तांडव, कई जिलों में अलर्ट जारी

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Sep, 2025 07:55 AM

bihar weather today

राज्य में मानसून (Monsoon in Bihar) फिलहाल काफी सक्रिय है और इसकी वजह से मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं।

पटना:राज्य में मानसून (Monsoon in Bihar) फिलहाल काफी सक्रिय है और इसकी वजह से मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार की सुबह जहां बेतिया और सुपौल में घना कोहरा छा गया, वहीं दोपहर तक पटना (Patna Weather Update) सहित कई जिलों में अचानक अंधेरा छा गया और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर, डेहरी समेत दर्जनों जिलों में जमकर वर्षा हुई, जिससे कई जगह जलजमाव (Waterlogging Problem) जैसी स्थिति बन गई।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (IMD Patna Forecast) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल उत्तर-पूर्वी जिलों पर इसका असर ज्यादा है, जबकि 24 सितंबर से पूरे प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की गई है।

आज का मौसम (Today Weather Update)

20 सितंबर को पश्चिमी इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश (Rainfall in Bihar) होने का अनुमान है। खासकर सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, शेखपुरा और बेगूसराय में भारी वर्षा के आसार हैं। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। गरज-चमक (Thunderstorm Alert) के साथ ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की वजह (Reason Behind Rainfall)

वर्तमान समय में एक East-West Trough उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी ऊपर बनी है। इसके अलावा अन्य मौसमी सिस्टम (Weather Systems) भी बिहार के आसपास सक्रिय हैं। यही कारण है कि इस समय मानसून मजबूत बना हुआ है और लगातार बारिश हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!