Easy Mehndi Design: हरियाली तीज पर हाथों में रचाएं ये स्टाइलिश कैरी मेहंदी डिजाइंस, हर नजर रहेगी आपकी तरफ!

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jul, 2025 06:44 PM

haryali teej mehndi designs 2025

सावन का महीना शुरू होते ही महिलाओं और लड़कियों में हरियाली तीज का इंतज़ार बढ़ जाता है। इस त्‍योहार पर हाथों में मेहंदी लगाने का रिवाज़ न सिर्फ परंपरा है, बल्कि यह फैशन का भी हिस्सा बन चुका है।

Haryali Teej Mehndi Designs:सावन का महीना शुरू होते ही महिलाओं और लड़कियों में हरियाली तीज का इंतज़ार बढ़ जाता है। इस त्‍योहार पर हाथों में मेहंदी लगाने का रिवाज़ न सिर्फ परंपरा है, बल्कि यह फैशन का भी हिस्सा बन चुका है। खासकर बिहार के पटना, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में हरियाली तीज को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है और वहां की महिलाएं ट्रेंडिंग कैरी मेहंदी डिजाइनों (Trending Carry Mehndi Designs) की ओर खास झुकाव दिखा रही हैं।

PunjabKesari

इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं ऐसी Carry Mehndi Designs जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन लगाने में बिल्कुल आसान और कम समय लेने वाली हैं। चाहें आपके हाथ लंबे हों या छोटे, ये डिज़ाइंस हर किसी पर खूब जचेंगी।

कैरी और झूमर का अनोखा कॉम्बिनेशन

PunjabKesari

झूमर यानी चंदबाली जैसा पैटर्न आजकल मेहंदी में खूब चल रहा है। जब इसे पारंपरिक कैरी डिज़ाइन (Paisley Mehndi Design) के साथ जोड़ा जाता है, तो यह एक रॉयल लुक देता है। इसे हाथों के सेंटर या कलाई के पास लगाकर डिजाइन को और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

बॉर्डर स्टाइल कैरी मेहंदी

PunjabKesari

अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों में Minimalistic yet Decorative Design दिखे, तो कैरी के चारों ओर बारीक बॉर्डर बनाकर उसे भर सकते हैं। यह हाथों को भरने जैसा लुक देता है, और देखने में बेहद डिटेल्ड लगता है।

शंख और कैरी डिज़ाइन

PunjabKesari

Shell + Paisley Mehndi का यह कंबिनेशन उन महिलाओं के लिए है, जो कम समय में हाथों को भरपूर दिखाना चाहती हैं। इस डिजाइन को आप हाथों के फ्रंट और बैक दोनों साइड में लगा सकती हैं।

मोर और कैरी की पारंपरिक जोड़ी

PunjabKesari

सावन में Peacock Mehndi Design की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! जब मोर की आकृति को कैरी डिज़ाइन के साथ जोड़ा जाता है, तो यह न केवल खूबसूरत दिखता है, बल्कि तीज के उत्सव की रौनक भी बढ़ाता है।

जाल और कैरी डिज़ाइन का मेल

PunjabKesari

अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है, तो कैरी के साथ जाल (Net Style Mehndi) डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है। यह फ्रंट हैंड पर लगाने पर बहुत स्टाइलिश और फेस्टिव लगता है।

अरेबिक कैरी डिज़ाइन

PunjabKesari

Arabic Style Mehndi with Paisley Touch का क्रेज बिहार की युवतियों में खासा बढ़ा है। इस डिजाइन को आप हाथों पर डाइगनली लगाकर, बीच-बीच में फूल, लताएं और डॉट्स जोड़कर और भी खास बना सकती हैं।

चेन पैटर्न के साथ कैरी मेहंदी

PunjabKesari

इस डिज़ाइन में कैरी मोटिफ को चेन जैसे पैटर्न से जोड़ा जाता है, जो बैक हैंड पर बहुत अच्छा लगता है। यह सिंपल है लेकिन ट्रेंडी दिखता है – एक बार देखने वाला जरूर नोटिस करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!